Skip to main content

Meta विज्ञापन मैनेजर को उपयोग में लाने की शुरुआत करना

  • By Meta Blueprint
  • Published: Jul 14, 2022
  • Duration 5m
  • Difficulty Beginner
  • Rating
    Average rating: 5.0 5 reviews

इस पाठ में आपको Meta विज्ञापन मैनेजर अकाउंट सेट करके उससे विज्ञापन देना सिखाया जाएगा.

इस पाठ में आपको यह सीखने को मिलेगा:

  • Meta विज्ञापन मैनेजर अकाउंट सेट करना.
  • विज्ञापन कैंपेन को सही तरीके से बनाना.
  • Meta विज्ञापन मैनेजर के कैंपेन की बनावट के अनुसार काम करना. 

Meta विज्ञापन मैनेजर में विज्ञापन बनाएँ

Meta टेक्नोलॉजी पर ज़्यादा प्रभावी विज्ञापन चलाने की शुरुआत Meta विज्ञापन मैनेजर से होती है. यह एक ऐसा टूल है, जहाँ विज्ञापन बनाने के साथ-साथ उन्हें चलाने का समय और जगह मैनेज करने और कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को ट्रैक करने जैसे सभी काम किए जाते हैं. विज्ञापन मैनेजर को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि इसका उपयोग कोई भी विज्ञापनदाता कर सकता है, चाहे वह अनुभवी हो या नया. 


अपने विज्ञापनों को मैनेज करने और एक से ज़्यादा प्लेटफ़ॉर्म पर आपके प्रयासों का ओवरव्यू देखने के लिए, आपका बिज़नेस विज्ञापन मैनेजर का उपयोग कर सकता है. जब आपको पता चल जाएगा कि आपके विज्ञापनों के कौन से एलिमेंट सबसे बढ़िया परफ़ॉर्म करते हैं, तो आप अपने बिज़नेस के लक्ष्यों को पाने के लिए अपना बजट और समय बढ़ाने के लिए अपने विज्ञापनों में बदलाव कर सकते हैं.


जैसे कि Little Lemon में काम करने वाली तहर्रिषा, विज्ञापन मैनेजर में उपलब्ध एडवांस टूल का उपयोग करके रेस्तरां से जुड़े विज्ञापनों का दायरा बढ़ाना चाहती हैं. हम Little Lemon के उदाहरण से यह समझेंगे कि कोई बिज़नेस विज्ञापन मैनेजर को सेट करने से विज्ञापन बनाने तक का काम कैसे पूरा कर सकता है. 

विज्ञापन मैनेजर से विज्ञापन देना शुरू करने की तैयारी करें

आपको सबसे ज़्यादा इंटरैक्शन वाली पोस्ट के बारे में पता चलने के बाद, आप विज्ञापन मैनेजर का उपयोग करके अपने कैंपेन से अपेक्षित परिणाम हासिल करने में मदद पा सकते हैं. 


हर पर्सनल Facebook अकाउंट का एक अलग विज्ञापन मैनेजर अकाउंट होता है, लेकिन विज्ञापनदाताओं को विज्ञापन बनाने के लिए किसी Facebook बिज़नेस पेज या Instagram बिज़नेस अकाउंट की परमिशन लेनी होगी. 

विज्ञापन मैनेजर अकाउंट सेट करते समय, आपके लिए ज़रूरी होगा कि आपको अपने विज्ञापन अकाउंट की यह जानकारी पता हो:


  • करेंसी

  • टाइम ज़ोन
  • खर्च की लिमिट
  • पेमेंट का तरीका

विज्ञापन चलाना शुरू करने के लिए इन स्टेप को फ़ॉलो करें.

ज़्यादा जानकारी के लिए तीर वाले बटनों का उपयोग करें. 

विज्ञापन मैनेजर कैंपेन की बनावट

अब जबकि आपने अपना अकाउंट सेट कर लिया है, इसलिए आइए विज्ञापन मैनेजर में विज्ञापन देने से जुड़ी कुछ मूलभूत बातें जानें. विज्ञापन मैनेजर में आप जो विज्ञापन बनाते हैं, उनके तीन भाग होते हैं: कैंपेन, विज्ञापन सेट और विज्ञापन. सामूहिक रूप से इन भागों को कैंपेन की बनावट कहा जाता है. इन सभी के साथ में काम करने का तरीका जानने से आपके विज्ञापनों को अपनी इच्छानुसार चलाने और सही लोगों तक पहुँचाने में मदद मिलेगी. 

तहर्रिषा ने Little Lemon के लिए विज्ञापन मैनेजर अकाउंट सेट किया है और वे विज्ञापन देने की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. उनके कई अलग-अलग लक्ष्य हैं और उन्हें पता है कि उन्हें अपनी सफलता का मूल्यांकन करने के लिए अपने विज्ञापन व्यवस्थित करने होंगे और इस बात का ध्यान रखना होगा कि वे अपना पैसा समझदारी से खर्च कर रही हैं.

कैंपेन

कैंपेन की बनावट का पहला लेवल कैंपेन है, जहाँ आप अपने विज्ञापन का उद्देश्य चुनेंगे. उद्देश्य, आपके बिज़नेस का लक्ष्य होता है या फिर वह एक्शन होती है, जिसे आप लोगों से आपका विज्ञापन देखने के बाद करवाना चाहते हैं. जैसे कि हो सकता है आप अपनी वेबसाइट पर ट्रैफ़िक बढ़ाना चाहें या ऐसी ऑडियंस का पता लगाना चाहें, जिसकी आपका प्रोडक्ट या सर्विस खरीदने की सबसे ज़्यादा संभावना हो. 


उद्देश्य छह तरह के होते हैं: जागरूकता, ट्रैफ़िक, एंगेजमेंट, लीड, ऐप प्रमोशन और बिक्री. आपके उद्देश्य के आधार पर, आपको अपने विज्ञापन का डेस्टिनेशन चुनना पड़ सकता है. जब लोग आपके विज्ञापन पर क्लिक करेंगे, तो उन्हें उस डेस्टिनेशन पर भेजा जाएगा. आप किसी बाहरी वेबसाइट, Meta for Developers की साइट पर रजिस्टर्ड किसी मोबाइल ऐप, Messenger या WhatsApp को अपना डेस्टिनेशन बना सकते हैं.


विज्ञापन सेट

अपना उद्देश्य सेट करने के बाद, आप विज्ञापन सेट डिज़ाइन करना शुरू कर सकते हैं. कैंपेन में विज्ञापन सेट होता है और इस लेवल पर आप जो सेटिंग चुनते हैं उनका असर अंतिम लेवल यानी विज्ञापन लेवल पर आपके लिए उपलब्‍ध विकल्पों पर पड़ेगा. 


आप विज्ञापन सेट लेवल पर जिन सबसे अहम चीज़ों का निर्धारण करेंगे, उनमें से एक है आपकी टार्गेटिंग स्ट्रेटेजी. एक ही कैंपेन में आपके कई विज्ञापन सेट हो सकते हैं, जिससे आप बाद में उन ऑडियंस को अलग-अलग सेगमेंट में बाँट पाएँगे, जिन पर आप अपने विज्ञापनों को टार्गेट कर रहे हैं.


A/B टेस्टिंग

 

आपके पास कैंपेन, विज्ञापन सेट या विज्ञापन लेवल पर A/B टेस्टिंग चालू करने का विकल्प भी होगा. A/B टेस्टिंग से आप अपने विज्ञापन क्रिएटिव, ऑडियंस या प्लेसमेंट जैसे वेरिएबल बदलकर यह तय कर पाते हैं कि कौन-सी स्ट्रेटेजी सबसे बढ़िया परफ़ॉर्म करती है और इससे आप आगे के लिए बेहतर कैंपेन बना पाते हैं. A/B टेस्टिंग से आपकी ऑडियंस बराबर भागों में बँट जाएगी और हर ग्रुप के रिज़ल्ट का मूल्यांकन किया जाएगा, ताकि आप विज्ञापन की अलग-अलग स्ट्रेटेजी की तुलना करते समय या आपके मौजूदा कैंपेन पर किसी नई स्ट्रेटेजी के कारण आए अंतर का मूल्यांकन करते समय इसका उपयोग कर सकें.

प्लेसमेंट, बजट और शेड्यूलिंग


विज्ञापन सेट लेवल पर आप अपने प्लेसमेंट चुनेंगे, अपना बजट सेट करेंगे और साथ ही अपने शेड्यूलिंग के विकल्प भी चुनेंगे.

ज़्यादा जानकारी के लिए तीर वाले बटनों का उपयोग करें. 

विज्ञापन

इस अंतिम लेवल पर आप अपने विज्ञापन के क्रिएटिव एलिमेंट कस्टमाइज़ करेंगे. किसी एक विज्ञापन सेट में आपके एक से ज़्यादा विज्ञापन हो सकते हैं, जिनकी मदद से आप अलग-अलग फ़ॉर्मेट को आज़मा सकते हैं. इस लेवल पर आप कॉपी, फ़ोटो या वीडियो जैसे विजुअल एलिमेंट सहित अपना विज्ञापन क्रिएटिव तय करेंगे और एक्शन बटन सेट करेंगे.


और जानने के लिए हॉटस्पॉट का उपयोग करें. 


Little Lemon ने एक कैंपेन सेट किया

तहर्रिषा Little Lemon का विज्ञापन देने के लिए तैयार हैं और विज्ञापन मैनेजर में उपलब्‍ध अन्य एडवांस क्षमताओं का उपयोग करना चाहती हैं. उन्होंने विज्ञापन मैनेजर अकाउंट सेट किया है और कैंपेन की बनावट को समझा है. अब वे कैंपेन बनाना शुरू करने के लिए तैयार हैं. 


चूँकि अब तहर्रिषा को विज्ञापन मैनेजर का उपयोग करना आने लगा है, तो वे Little Lemon के विज्ञापन कैंपेन चलाना शुरू कर सकती हैं. अगले कोर्स में हम समझेंगे कि कोई बिज़नेस, अपने लक्ष्य के अनुरूप विज्ञापन उद्देश्य कैसे चुन सकता है.


मुख्य बातें

विज्ञापन मैनेजर का उपयोग करके व्यवस्थित विज्ञापन कैंपेन बनाएँ और मैनेज करें. 




अपने कैंपेन की बनावट को कैंपेन, विज्ञापन सेट और विज्ञापन लेवल के अनुसार तय करें.